छत्तीसगढ़जिलेधमतरी

हाथियों से दहशत में ग्रामीण, रोड पर घूमते आए नजर, वन विभाग ने बंद करवाया रास्ता



विश्वनाथ गुप्ता@धमतरी। फॉरेस्ट रेंज के अकला डोंगरी में तीन हाथियों के कारण दहशत फैली हुई है. हाथी लगातार मेन रोड के आसपास घूम रहे हैं.खतरे को देखते हुए वन विभाग ने ये रास्ता बंद करवा दिया है. इसी रास्ते में हाथी के हमले में एक युवक की पहले मौत हो चुकी है. वनविभाग ने आसपास के इलाके में अलर्ट जारी किया है. मुनादी करवाई जा रही है, जो लोग हाथियों के कारण घर नही लौट पाए थे. उन्हें गजराज वाहन की मदद से घर भेजा जा रहा है.

धमतरी रेंजर न बताया के इनमे से एक हाथी काफी आक्रामक है इसलिए सावधान रहना बेहद जरूरी है।

Related Articles

Back to top button