देश - विदेश

पुरानी भिलाई के एक युवक की उरला नाले में डूबने से मौत, दोस्तों के साथ नहाने पहुंचा था, एसडीआरएफ की टीम ने शव किया बरामद

अनिल गुप्ता@दुर्ग. पुरानी भिलाई के एक युवक की उरला नाले में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है, की मृतक शिवनाथ ढोर कल शाम अपने तीन दोस्तों के साथ नहाने के लिए आया हुआ था। लेकिन उफनते नाले में वह फंस गया। आज एसडीआरएफ की टीम ने उसके शव को बरामद कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक चरोदा बस्ती निवासी 24 वर्षीय शिवनाथ ढोर अपने साथी अर्जुन बैठा, आलोक महतो और रंजन कुमार के साथ कल शाम उफनते उरला नाला को देखने पहुंचे हुये थे। इस बीच शिवनाथ नाले में नहाने उतरा, और तेज बहाव के साथ बहता चला गया। दोस्तों की सूचना पर पुरानी भिलाई थाना की टीम भी नाले में डूबे युवक की तलाश को शुरू किया। लेकिन आज SDRF की टीम ने उसके शव को बरामद कर लिया है।

Related Articles

Back to top button