छत्तीसगढ़
Accident: अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई बाइक, मौके पर युवक ने तोड़ा दम, घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़

रवि तिवारी@गरियाबंद। (Accident) नेशनल हाइवे 130 सी पर आज एक युवक बाइक के साथ पेड़ से जा टकराया। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गयी। घटना गरियाबंद सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
(Accident) जानकारी के अनुसार युवक बाइक पर सवार होकर अमलीपदर जा रहा था। इसी बीच बारुका और मोहरा पुल के बीच उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।
(Accident) वही घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गयी। मौके पर मौजूद भीड़ ने घटना की जानकारी सिटी कोतवली पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई कर पीएम के लिए शव गरियाबंद के लिए रवाना किया।
जानकारी मिली है कि मृतक का नाम अनुपम श्रीवास्तव है। जो कि मध्यप्रदेश के जबलपुर का रहने वाला था।