छत्तीसगढ़

Dhamtari: बारातियों और ग्रामीणों पर पर मधुमक्खियों ने किया हमला, जब घायलों को लेकर पहुंचे अस्पताल तो गायब मिले डॉक्टर और नर्स

संदेश गुप्ता@धमतरी। जिले ग्राम डोकाल में उस वक्त अफरा तफरी मच गया। जब ग्राम पालवाड़ी से डोकाल आये बारातियों और ग्रामीणों पर पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। बारातियों को ग्राम डोकाल के पंचायत भवन में ठहराया गया था…जहाँ पर एक पीपल का पेड़ है जहाँ मधुमख्खियों का निवास हैं… वहीं पर डीजे और भी बज रहा था…बताया जा रहा है कि डीजे की आवाज और जनरेटर की धुंआ के चलते मधुमक्खी उड़ा होगा और….. दूल्हे के बड़े पिता और अन्य बारातियों सहित ग्रामीणों पर हमला कर दिया… मधुमक्खियों ने जब हमला किया तो दूल्हे को पंचायत भवन के अंदर भेजा गया जिससे वह सुरक्षित बच गया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दूल्हे के बड़े पिता जी,कुछ बाराती और कुछ ग्रामीणों पर 8 से 10 मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। वहीं बारात आये एक युवक पर तो करीब 100 से ज्यादा मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए केरेगांव प्राथमिक स्वास्थ्य ,हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ले जाया गया, लेकिन दुर्भाग्य देखिए अस्पताल बंद पड़ा मिला…ना कोई डॉक्टर था और ना ही कोई स्टाफ नर्स….. जबकि आपातकाल की स्थिति में 24 घंटे स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध रहना चाहिए… फिर भी लोग घायल युवक को लेकर घंटो इंतजार करते रहे इसी उम्मीद के साथ कि कोई ना कोई डॉ या नर्स आएगा और घायल युवक को उपचार मिल जाएगा… लेकिन काफी इंतजार के बाद भी साथियों ने घायल युवक को उपचार के लिए धमतरी लेकर गए…केरेगांव पीएचसी में डॉ.नर्स ना रहने की शिकायत ये पहली दफा नहीं है… बल्कि पूर्व में इस तरह की शिकायत मिल चुकी है…

लोगों ने कहा है ऐसे डॉक्टर,नर्स को यहाँ से हटा देना चाहिए जो इमरजेंसी पड़ने पर अस्पताल में ना रहकर अस्पताल को बंद कर गायब रहते है… जबकि उन्हें केरेगांव में ही रहना चाहिए..

Related Articles

Back to top button