विधानसभा में उठा सुपेबेड़ा का मामला, भाजपा विधायक ने लगाई सवालों की झड़ी

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा में भाजपा विधायक डमरूधर पुजारी ने सवालों की झड़ी लगाते हुए गरियाबंद जिले के सुपेबेड़ा ने पूछा की दूषित और स्वच्छ जल पीने से हुई बीमारी का कारण विगत 3 वर्षों में कितने लोगों की मृत्यु हुई है? 2018 में सुपेबेड़ा को लेकर क्या-क्या घोषणा की गई थी मंत्री ने उत्तर देते हुए कहा गरियाबंद जिले में दूषित पानी पीने से 3 वर्षों में किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है, जल जीवन मिशन के अंतर्गत गरियाबंद जिले में इस वर्ष कुल 68738, पिछले वित्तीय वर्ष में कुल 78837 ग्राम जल जीवन मिशन के तहत घर-घर पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित रखे गए थे, ओर हमने 2018 में सुपेबेड़ा को लेकर कोई भी घोषणा नहीं की गई थी। साथ ही लक्ष्य के अनुरूप इस वर्ष 8 जुलाई 2022 तक 12021 वह पिछले वित्तीय वर्ष 11559 घर में नल पहुंचा दिए गए है, और एक लाख 6464 बनाने का जाना शेष है जिसे सितंबर में 2030 तक पूर्व किया जाएगा ।सदन में मंत्री रुद्र कुमार ने चैलेंज के साथ कहा कि 2023 तक मैं हर घर नल पहुंचा कर दूंगा।आप लोगो ने 15 साल तक नहीं किया गया।