देश - विदेश

सऊदी एयरलाइंस के विमान में पेशावर एयरपोर्ट पर लगी आग, 276 पैसेंजर थे सवार


नई दिल्ली। पेशावर एयरपोर्ट पर सऊदी एयरलाइंस के विमान में आग लग गई. इस विमान में 276 यात्री और 21 क्रू मेंबर सवार थे. यह फ्लाइट सऊदी के रियाद से पेशावर आई थी. यहां प्लेन के लैंडिंग गियर में आग लगी. हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया.

सऊदी एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 792 गुरुवार सुबह पेशावर हवाई अड्डे पर लैंड हुईं. रनवे पर लैंडिंग के बाद जब विमान लूप में टर्न हो रहा था उसी समय उसके बाएं लैंडिंग गियर में धुआं उठता नजर आया. जब तक अधिकारी चौकन्ने होते तब तक आग की लपटें उठने लगीं. समय रहते एयरपोर्ट अधिकारियों ने आग पर काबू पा लिया.

आपातकालीन गेट से निकाले गए यात्री

हादसे के वक्त विमान में तकरीबन 276 यात्री सवार थे. आग लगने की जानकारी होते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने तुरंत ही रेस्क्यू टीम विमान की तरफ भेजी. इसके बाद विमान के इमरजेंसी गेट से यात्रियों को बाहर निकाला गया. गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

Related Articles

Back to top button