देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से 27 मरीजों की मौत,9,111 नए केस, एक्टिव मामले 60 हजार पार

नई दिल्ली। देश में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 27 लोगों की मौत हो गई है, वहीं अब देश में नए मरीज मिलने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 60 हजार के पार पहुंच गई है.
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,111 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही 6313 मरीज ठीक भी हुए हैं. अब देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 60,313 पहुंच गई है. इससे पहले रविवार को देशभर में कोरोना के 10,093 नए मामले सामने आए थे और 23 संक्रमित मरीजों की मौत हुई थी, जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 57,542 हो गई थी. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, आज हुईं 27 मौतों के बाद कोरोना की वजह से देशभर में मरने वालों की संख्या 5,31,141 पहुंच चुकी है.
गुजरात में 6, यूपी में 4, दिल्ली-राजस्थान में 3-3, महाराष्ट्र में 2, बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, केरल और तमिलनाडु में कोरोना के 1-1 संक्रमित की मौत हुई है. इसके साथ ही अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,48,27,226 हो गई है. देश में अब कोरोना की संक्रमण दर बढ़कर 8.40 हो गई है, इसके अलावा साप्ताहिक दर 4.94 पर है.