StateNewsदेश - विदेश

कांग्रेस स्थापना दिवस पर राष्ट्रगान की चूक: लाइव कार्यक्रम में पहली पंक्ति गलत गाने का वीडियो वायरल

केरल। केरल में कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान राष्ट्रगान की पहली पंक्ति गलत गाए जाने का मामला सामने आने के बाद सियासी हलकों में चर्चा तेज हो गई है।

यह घटना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) कार्यालय परिसर की है, जहां झंडावंदन के बाद मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं को राष्ट्रगान के लिए सावधान की मुद्रा में खड़े होने को कहा गया था।

वायरल वीडियो करीब 1 मिनट 14 सेकेंड का है, जिसमें देखा जा सकता है कि जैसे ही राष्ट्रगान शुरू होता है, उसकी पहली पंक्ति ही गलत तरीके से गाई जाती है।

यह पूरा कार्यक्रम कई टीवी चैनलों पर लाइव प्रसारित हो रहा था, जिसके चलते कुछ ही देर में यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

वीडियो में केरल कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद नजर आ रहे हैं, जिनमें देश के पूर्व रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी, पूर्व केपीसीसी अध्यक्ष वी. एम. सुधीरन, दीपा दास मुंशी और पलोडे रवि जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आते ही कांग्रेस पार्टी को तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

यूजर्स ने इसे पार्टी की लापरवाही बताते हुए कहा कि राष्ट्रगान जैसे पवित्र प्रतीक को लेकर किसी भी स्तर पर गलती स्वीकार्य नहीं हो सकती। कई लोगों ने सवाल उठाया कि जब मंच पर इतने वरिष्ठ नेता मौजूद थे, तब भी इस गलती को तुरंत क्यों नहीं सुधारा गया।

हालांकि, इस पूरे विवाद पर कांग्रेस पार्टी की ओर से देर शाम तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया या सफाई सामने नहीं आई। न तो KPCC की तरफ से और न ही राष्ट्रीय नेतृत्व ने इस मुद्दे पर कोई बयान जारी किया। इस चुप्पी ने भी पार्टी को कटघरे में खड़ा कर दिया है।

बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय नेता मौजूद थे और स्थापना दिवस को लेकर माहौल उत्साहपूर्ण था, लेकिन राष्ट्रगान की इस चूक ने पूरे आयोजन की गरिमा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

अब देखना यह है कि पार्टी नेतृत्व इस मामले में आगे क्या रुख अपनाता है और क्या इस पर कोई औपचारिक माफी या स्पष्टीकरण जारी किया जाता है।

Related Articles

Back to top button