छत्तीसगढ़

Raipur: एक और पुलिसकर्मी की कोरोना से मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम, 1 एएसआई समेत 2 महिला आरक्षकों ने गंवाई जान

रायपुर। (Raipur) राजधानी में  कोरोना से एक और पुलिस वाले की मौत हो गई। अब तक 3 पुलिसकर्मियों को कोरोना ने लीन लिया। इससे पहले एक एएसआई सहित 2 महिला आरक्षकों की मौत हुई थी। जिनमें से एक कोतवाली थाने में, तो दूसरी टीकरापारा थाने में पदस्थ थी

(Raipur) जानकारी के मुताबिक ट्रैफिक थाना में पदस्थ हवलदार उदय राम ध्रुव 9 अप्रैल को कोरोना संक्रमित मिले थे। (Raipur) जिसके बाद उन्हे इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा था। जहां बीती रात उनकी मौत हो गई। हवलदार को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई.

गौरतलब है कि राजधानी में कोरोना बेकाबू हो चुका है। राजधानी रायपुर के 4 थानों में 6 अप्रैल को कोरोना विस्फोट हुआ था। जिनमें खम्हारडीह,कोतवाली थाना, कबीरनगर, और महिला थाना शामिल था।  जिसमें दो महिला थाना प्रभारी समेत 12 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये थे।

Related Articles

Back to top button