अचानकमार टाइगर रिजर्व में फायरिंग: कोर एरिया में घुसे हथियारबंद युवक, 3 गिरफ्तार; बैरियर गार्ड हटाया गया

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के अचानकमार टाइगर रिजर्व (एटीआर) की सुरक्षा व्यवस्था उस समय सवालों के घेरे में आ गई, जब कोर एरिया में हथियारबंद युवकों द्वारा फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
यह मामला मुंगेली जिले के लोरमी क्षेत्र स्थित एटीआर का है, जहां निजी वाहन में सवार चार युवक देर रात तक घूमते रहे और फायरिंग करते हुए वीडियो बनाते नजर आए। वीडियो सामने आने के बाद वन्यजीव प्रेमियों और स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।
वायरल वीडियो में युवक बेखौफ होकर हथियारों से फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी न केवल रिजर्व के अंदर घुसे, बल्कि काफी देर तक वहां रुके और पूरी घटना को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया। इस लापरवाही ने टाइगर रिजर्व की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मामले के सामने आने के बाद वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजीत दास (26), अनिकेत मौर्य (27) और विक्रांत वैष्णव (36) के रूप में हुई है। इनके पास से दो एयर राइफल और एक टाटा सफारी वाहन जब्त किया गया है। फरार आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं।
वन विभाग ने आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम, 1972 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। घटना के बाद लापरवाही बरतने पर एक बैरियर गार्ड को तत्काल हटा दिया गया है, जबकि संबंधित रेंजर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
इस पूरे मामले ने एटीआर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जांच की जा रही है कि हथियारबंद युवक कोर एरिया में कैसे घुसे, उनकी तलाशी क्यों नहीं ली गई और सुरक्षा जांच में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई। वन विभाग ने भरोसा दिलाया है कि जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।





