छत्तीसगढ़

हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, प्रयागराज के लिए सीधी उड़ान, जानिए टिकट प्राइस

रायपुर. प्रदेश के हवाई यात्री लंबे समय से प्रयागराज के लिए सीधी उड़ान की मांग कर रहे थे…जो कि अब पूरी हो गई है…स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए सीधे फ्लाइट सेवा शुरू कर दी गई…4 हजार से 4500 रुपए में आने जाने की टिकट बिक रही है. कंपनी ने उड़ान का शेड्यूल भी जारी कर दिया है…फ्लाइट का शेड्यूल- इंडिगो की फ्लाइट 6 ई- 7302 रायपुर से दोपहर 12.05 बजे, प्रयागराज- 13.25 बजे, 6 ई 7371 प्रयागराज से 13.50 बजे, रायपुर 15.20 बजे. इंडिगो की फ्लाइट 6 ई 7302 भोपाल से 9.55 बजे, रायपुर 11.25 बजे, 6 ई 7371 रायपुर से 15.40 बजे, भोपाल 17.10 बजे.

भोपाल फ्लाइट का शेड्यूल बदला- शुक्रवार से इंडिगो ने भोपाल-रायपुर- भोपाल (Raipur to Bhopal Flight) सेक्टर में संचालित उड़ान का शेड्यूल भी बदल दिया है. कंपनी भोपाल-रायपुर-भोपाल सेक्टर में भी रोजाना एटीआर विमान का संचालन कर रही है. फ्लाइट का शेड्यूल- इंडिगो की फ्लाइट 6 ई- 7302 रायपुर से दोपहर 12.05 बजे, प्रयागराज- 13.25 बजे, 6 ई 7371 प्रयागराज से 13.50 बजे, रायपुर 15.20 बजे. इंडिगो की फ्लाइट 6 ई 7302 भोपाल से 9.55 बजे, रायपुर 11.25 बजे, 6 ई 7371 रायपुर से 15.40 बजे, भोपाल 17.10 बजे पहुंचेगी…

Related Articles

Back to top button