छत्तीसगढ़रायगढ़

राखी के दिन छूटा भाई का साथ.. सड़क हादसे में मौत, बहन गंभीर रूप से घायल…स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार

नितिन@रायगढ़। जिले के खरसिया थाना क्षेत्र से दुखद घटना सामने आई है। जहां स्कार्पियो वाहन चालक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में नाबालिग की मौत हो गई। जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं हादसे के बाद से स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार स्कार्पियो वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त था कि मोटरसाइकिल सवार मयंक दास (14), माधवी दास (11), निखिल दास (21) कई फीट दूर छिटक गए। जिससे घटना स्थल में ही बाइक चालक निखिल दास की मौके पर मौत हो गई। वहीं मयंक और माधवी बुरी तरह से घायल हो गए। जबकि आरोपी स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया कोरबा के बालको निवासी मयंक और माधवी अपने रिश्तेदार निखिल से मिलने खरसिया आए थे।

सोमवार दोपहर बाइक से जाते समय स्कॉर्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी। निखिल की मौत हो गई, जबकि मयंक और माधवी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया। जिसे कुछ लोगों ने पीछा कर पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया। लोगो के बताए अनुसार रात स्कार्पियो चालक को पुलिस ने छोड़ दिया। वही पीड़ित पक्ष को सुबह कार्यवाही करने की बात कही।

इधर घटना और पुलिस की कार्यवाही को लेकर खरसिया क्षेत्र के लोगों में भारी नाराजगी देखी गई। जानकारी के अनुसार इस दुखद घटना को लेकर लोगो ने पीड़ित परिजनों के साथ आज उग्र आंदोलन किया और घंटों घटना स्थल NH में चक्का जाम कर दिया। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और आनन फानन में आरोपी स्कॉर्पियो चालक की गिरफ्तारी की गई। वही चक्का जाम करने वाले ग्रामीणों को उचित कार्यवाही का आश्वासन देते हुए सड़क जाम खोलने की समझाइश दी है। समाचार लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन की कारवाही और समझाइश का प्रभाव पड़ा और ग्रामीणों ने सड़क जाम खोल दिया।

Related Articles

Back to top button