छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया बड़ा ऐलान, ‘सरकार बनते ही फिर करेंगे किसानों का कर्ज माफ’

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को एक बार फिर बड़ी घोषणा की है. एक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐलान किया कि कांग्रेस की सरकार आते ही पहले की तरह इस बार भी हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे.
मालूम हो कि छत्तीसगढ़ में फिलहाल कांग्रेस पार्टी की सरकार है. भूपेश बघेल राज्य के मुख्यमंत्री हैं. 2018 में कांग्रेस ने भाजपा को हराकर सत्ता अपने नाम की थी. इसके पहले भाजपा ने लगातार 15 साल तक राज्य में शासन किया और डॉ रमन सिंह सूबे मुख्यमंत्री रहे.