Corona News Update: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 34 लाख के पार, इतने मरीजों ने तोड़ा दम

नई दिल्ली। (Corona News Update) देश में कोरोना का ताडंव लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 76,472 नए केस सामने आए हैं। जबकि महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच 65 हजार मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 1,021 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.
(Corona News Update) केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 76,472 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 34,63,973 हो गया. कोरोना की चपेट में आकर अब तक 62,550 लोगों की मौत हो चुकी है.
(Corona News Update) देश के केवल 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस दौरान मरीजों की संख्या कम हुई है और इनमें से छह राज्यों में यह संख्या दहाई अंकों तक ही सीमित रह गयी। इस अवधि में 1,021 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 62,550 हो गई। देश में सक्रिय मामले 21.72 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 76.47 प्रतिशत है। जबकि मृतकों की दर 1.81 प्रतिशत है।
कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 2,489 बढ़कर 1,81,050 हो गयी तथा 331 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 23,775 हो गया। इस दौरान 11,607 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,43,170 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।