छत्तीसगढ़बीजापुर

सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, मारे गए 12 नक्सली, 3 माओवादी हुए घायल, क्रॉस फायरिंग में 1 ग्रामीण भी घायल

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। जिले में गंगालूर थाना क्षेत्र के पीड़िया के जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो महिला समेत 12 माओवादी ढेर हुए हैं. पीड़िया के जंगल में माओवादियों के द्वारा स्थापित अस्थाई कैम्प को सुरक्षाबलों ने ध्वस्त कर दिया। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ सुबह से शाम तक चली।

आपको बता दें कि सुरक्षाबलों को पीड़िया के जंगलों में 100-150 माओवादियों के होने की जानकारी मिली थी। माओवादियों के उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बस्तर फाइटर, एसटीएफ एवं कोबरा 210, 202, सीआरपीएफ 230, 85 की संयुक्त टीम ऑपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान 1000 से अधिक जवानों ने जंगल को चारों ओर से घेर लिया। इसके बाद शुक्रवार को सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच 9 बार मुठभेड़ हुआ। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई सर्चिंग के दौरान 12 नक्सली मारे गए।जिन पर 30 लाख रुपए का इनाम घोषित था। यह जानकारी बस्तर डीआईजी कमलोचन कश्यप व एसपी जितेंद्र यादव ने प्रेस कॉफ्रेंस में दी है।

भारी मात्रा में हथियार बरामद

मुठभेड़ के बाद कार्डन एवं सर्च कार्यवाही के दौरान घटनास्थल से 12 माओवादियों के शव के साथ बीजीएल लॉंचर , 12 बोर बंदूक, कंटरी मेड रायफल, बीजीएल सेल, भारी मात्रा में विस्फोटक, माओवादी वर्दी, पिटठू, दवाईया, माओवादी सामग्री एवं साहित्य व दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया . इस मुठभेड़ में और भी कई माओवादी के घायल हुए है एवं मारे गये है जिनके शव एवं हथियार माओवादी जंगल एवं पहाड़ का फायदा उठाकर ले जाने में सफल हुए. माओवादी अपने को घेराबंदी में घिरता देख माओवादी वर्दी उतारकर सिविल कपड़े पहन लिये . कार्डन एवं सर्च कार्यवाही में कई माओवादी पकड़े गये है, जिसमें से मुठभेड़ में 3 माओवादी घायल अवस्था में है, वहीं क्रास फायरिंग में 1 ग्रामीण घायल अवस्था में मिला है . जिनका घटनास्थल पर ही प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button