मुटकी के जंगल में अर्धनग्न हालत में मिला महिला का शव, चेहरे से निकल रहा शव

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। मुटकी के जंगल में अर्धनग्न छोटे पेड़ से लटकी अज्ञात महिला का शव मिला है. जंगल मे घूमने आए ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. उदयपुर थाना की पुलिस जांच में जुटी है.यह मामला उदयपुर थाना क्षेत्र के मुटकी जंगल क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुटकी के जंगल में अर्धनग्न अवस्था में मिली महिला की लाश मिली. दरअसल जानकारी के अनुसार उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुटकी जंगल में आए ग्रामीणों द्वारा पेड़ से लटकी महिला की शव देखकर मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.जहां मौके पर पहुंची उदयपुर पुलिस ने मुटकी के जंगल में अर्धनग्न अवस्था में छोटे पेड़ में लटकी महिला की शव मिलने से फॉरेंसिक टीम बुलाकर मर्ग पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही आस-पास के गांव में महिला की पतासाजी करने में जुट गई है।