देश - विदेश

सोशल मीडिया पर आज ‘राम’ नाम की धूम, लोगों ने कहा- विराजो राम अयोध्या धाम

नई दिल्ली। एक लंबे समय के बाद आखिरकार आज वह दिन आ ही गया है, जिसका देश की जनता बड़ी ही बेसब्री से प्रतीक्षा कर रही थी। 22 जनवरी 2024 आज वह दिन है जब अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है। देश के हर घर से लेकर गलियों, सड़कों और सोशल मीडिया तक ‘राम’ नाम की धूम मची हुई है। सोशल मीडिया पर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कई सारे हैशटैग चल रहे हैं। इनमें 5 कीवर्ड ऐसे हैं जो X पर काफी ट्रेंड कर रहे हैं।

  1. #RamMandirPranPrathistha

X हैंडल पर #RamMandirPranPrathistha पिछले कई दिनों से टॉप पर ट्रेंड कर रहा है। आज भी इस हैशटैग पर 250K से ज्यादा पोस्ट हुए हैं। इस कीवर्ड के ट्रेंड होने की वजह के बारे में हमें बताने की जरूरत नहीं है।

  1. #RamRam

भगवान श्रीराम के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को सेलिब्रेट करने के लिए लोग X पर सुबह से #RamRam के साथ एक दूसरे Good Morning विश कर रहे हैं। कुछ घंटों में इस हैशटैग के साथ 1.50 मिलियन पोस्ट किए गए हैं।

  1. #श्रीराम

अगर हम कहें कि आज सोशल मीडिया पर सिर्फ ‘राम’ ही ‘राम’ छाए हुए हैं तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा। क्योंकि #श्रीराम भी X के टॉप पर ट्रेंड कर रहा हैं। थोड़े से ही समय में इस कीवर्ड के साथ 9 लाख 31 हजार पोस्ट हो चुकी हैं।

  1. #AyodhyaRamMandir

आज अयोध्या में सालों के इंतजार के बाद राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही हैं, ऐसे में #AyodhyaRamMandir का ट्रेंड करना तो बनता है। बता दें कि इस हैशटैग के साथ अब तक एक लाख 65 हजार हो चुकी हैं।

  1. #विराजोरामअयोध्या_धाम

सोशल मीडिया पर राम भक्तों ने ‘राम’ नाम के ट्रेंड का एक अलग ही सैलाब ला दिया है। प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में राम भक्तों ने #विराजोरामअयोध्या_धाम को भी X के टॉप ट्रेंड में पहुंच दिया है। कुछ समय में इस कीवर्ड के साथ 50 हजार से ज्यादा पोस्ट किए जा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button