Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
गरियाबंद

Gariyaband: एसडीएम और थाना प्रभारी की संयुक्त टीम ने दो दिनों में की बड़ी कार्रवाई, 6 घरों में छापेमारी के दौरान जब्त किया 1096 कट्टा धान, जब्त धान की कीमत करीब 11 लाख रुपये

रवि तिवारी@देवभोग। (Gariyaband)  देवभोग के प्रभारी एसडीएम सूरज साहू, थाना प्रभारी विकास बघेल के साथ ही तहसीलदार समीर शर्मा और नायब तहसीलदार अभिषेक अग्रवाल की सयुंक्त टीम ने तस्करों के हौसले को पस्त कर दिया हैं। एसडीएम और थाना प्रभारी की सयुंक्त टीम ने दो दिनों में छः घरों में छापेमारी करते हुए डंप किये गए 1096 कट्टा अवैध धान को जब्त कर लिया हैं।(Gariyaband)   जब्त किए गए धान की कीमत करीब 11 लाख रुपये आंकी गई हैं। टीम ने सुपेबेड़ा,खोखसरा, थिरलीगुड़ा के साथ ही उपरपीटा में छः घरों में छापेमारी के दौरान डम्प किये गए 1096 कट्टे धान को जब्त करते हुए उक्त कमरे को सील कर दिया हैं। जब्त किए गए धान की कीमत करीब 11 लाख रुपये आंकी गयी हैं।

(Gariyaband)  थाना प्रभारी विकास बघेल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बीती रात एसडीएम सूरज साहू और नायब तहसीलदार के साथ वे खुद अपनी टीम को लेकर दौरे पर निकले थे। इस दौरान टीम को पता चला कि सुपेबेड़ा के सुंदर नागेश के घर में धान रखा हुआ हैं। टीम ने उक्त घर पहुँचकर संबंधित व्यक्ति के रकबे का भी मिलान किया। इस दौरान रकबा में उत्पादन किये गए धान और घर में रखे हुए धान में अंतर पाया गया। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए धान को जब्त किया गया। इसी तरह कोखसरा में भी दीपक के घर पर 170 कट्टा धान तय रकबा से ज्यादा पाया गया। जिस पर भी कार्रवाई करते हुए धान को जब्त किया गया। इसी तरह थिरलीगुड़ा में रामप्रसाद के घर भी 250 कट्टा धान धान रखा गया था। टीम ने इसे भी जब्त करते हुए धान रखे गए कमरे को सील कर दिया हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि रामप्रसाद के द्वारा सभी भाइयों के पट्टे का धान होने का दावा भी किया गया हैं। जिसकी भी जांच करवाएं जाने की बात थाना प्रभारी द्वारा कही गई हैं।

Bijapur: मुख्यमंत्री मजरा-टोला विद्युतीकरण योजना: बीजापुर जिले के 105 गांव हुए रौशन, तेलंगाना की सीमा से लगा बीजापुर का पामेड़ ईलाका जगमगाया

थिरलीगुड़ा में बिचौलिए ने डम्प किया था ओड़िसा का धान

एसडीएम के साथ ही जब थाना प्रभारी की टीम उपरपीटा में जब टिकचंद,तुलसाबाई और मोहन मरकाम के घर पहुँचे तो टीम को यहां भारी मात्रा में धान दिखा। वहीं टीम ने जब पूछताछ की तो तीनों ने बताया कि उनके घर में रखा हुआ धान निस्टिगुड़ा निवासी चैतराम का हैं। तीनों ने टीम को दिए गए बयान में बताया कि चैतराम ने ओड़िसा से धान लाकर उनके घर में रखा हैं। इसी तरह टीम ने इसी गॉव में अभिनसिंह के घर के बाहर 150 कट्टा धान रखा हुआ पाया। जांच के दौरान यहां भी अभिन सिंह ने बाहर से धान लाना स्वीकार किया। टीम ने धान को जब्त कर अभिनसिंह के सुपुर्द कर दिया। यहां बताना लाजमी होगा कि टीम ने टिकचंद के घर से 170 कट्टा धान,तुलसाबाई के घर से 206 कट्टा धान और मोहन के घर से 50 कट्टा धान को जब्त करते हुए कमरे को सील कर दिया हैं।/

Related Articles

Back to top button