छत्तीसगढ़बलौदाबाजार

जनसुनवाई मे स्पंज आयरन कंपनी को लेकर भारी शोर शराबा,,,जानिए क्या है पूरा मामला

जयप्रकाश साहू@बलौदाबाजार. जिले के सिमगा विकासखंड के ग्राम पंचायत कामता में प्रस्तावित जी .ओ .एस . स्पंज आयरन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए जन सुनवाई में कंपनी के खोले जाने का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया. साथ ही काफी शोरगुल व हंगामे के बीच जिला प्रशासन ने जनसुनवाई की औपचारिकता पूरी कर अपने कर्तव्य की इतिश्री की.

जिला प्रशासन द्वारा जनसुनवाई का आयोजन

जिला प्रशासन द्वारा जनसुनवाई का आयोजन किया गया था. जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण और जनप्रतिनिधि शामिल हुए .जन सुनवाई के दौरान भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा समेत भारी संख्या में ग्रामीण विरोध करते नजर आए . ग्रामीणों का कहना था कि जिस तरह रायपुर जिले का सिलचर उरला चौरेंगा मे लगी फैक्ट्री से लोगों का जीना दूभर हो गया है. उसी तरह यहाँ का हाल हो जायेगा. इसलिए फैक्ट्री नहीं लगने देंगे. आखिरकार काफी गहमागहमी और विरोध के बीच जनसुनवाई संपन्न हुई ,

बलौदाबाजार अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता ने पूरे मामले में बताया शासन के साथ 700 करोड़ का एमओयू हुआ है. प्रस्तावित जिओ एस स्पंज आयरन कंपनी की जन सुनवाई रखा गई थी. जनसुनवाई के दौरान लगभग 500 से भी ज्यादा लोगों द्वारा फैक्ट्री के समर्थन और विरोध में अपनी बातें रखी है. जिसकी वीडियोग्राफी कराई गई है. जिसे पर्यावरण मंत्रालय भेजा जाएगा और उसके बाद निर्णय होगा.

ग्रामीणों में आक्रोश

तो वही फैक्ट्री का समर्थन किये जाने से गाँव का माहौल काफी गरमा गया और लोगों ने फैक्ट्री का समर्थन करने वालो को घेर लिया. जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत और अपनी सुरक्षा मे बाहर निकाला.

Related Articles

Back to top button