ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

विकास के साथ युवाओं के लिए खुलेंगे स्वरोजगार के नए द्वार: सीएम साय

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बालोद जिले के नगर पंचायत मुख्यालय गुण्डरदेही में 233 करोड़ रुपये की लागत से 103 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।

इनमें 163.88 करोड़ रुपये के 61 कार्यों का भूमिपूजन तथा 69.82 करोड़ रुपये के 42 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गुण्डरदेही में एक सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन के लिए 1 करोड़ रुपये तथा प्रत्येक वार्ड में विकास कार्यों के लिए 1-1 करोड़ रुपये की घोषणा भी की।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि ये विकास कार्य केवल निर्माण तक सीमित नहीं हैं, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर खोलेंगे।

उन्होंने कहा कि व्यावसायिक परिसरों के निर्माण से व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और सड़क, पुल व अधोसंरचना के विकास से आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी। इससे स्थानीय युवाओं को अपने क्षेत्र में ही आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। महतारी वंदन योजना, तेंदूपत्ता समर्थन मूल्य, चरण पादुका योजना और वनोपज के मूल्य संवर्धन से ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर सृजित हो रहे हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति स्थापित होने से बस्तर सहित पूरे क्षेत्र में विकास को गति मिली है।

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद के विचारों का स्मरण करते हुए युवाओं से आत्मनिर्भरता और राष्ट्रसेवा के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को विकास के नए आयामों तक ले जाने के लिए राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

Related Articles

Back to top button