
सूरजपुर। जिले में आंधी तूफान का कहर देखने को मिल रहा हैं। इस आंधी तूफान से दर्जनों पेड़ गिर गए।
जानकारी के मुताबिक बीती रात अचानक मौसम हुए बदलाव से जिले के कई इलाकों में तेज आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश हुई। जरही इलाके में दर्जनों पेड़ गिर गए और कई घरों को नुकसान पहुंचा। नगर पंचायत जरही क्षेत्र में आंधी तूफान की वजह से कई घंटो से ब्लैक आउट की स्थिति बनी हुई हैं। आंधी तूफान से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।