छत्तीसगढ़दुर्ग

देह व्यापार की सूचना पर पुलिस की दबिश, 35 संदेहियो सहित 20 गाड़िया जप्त, भारी संख्या में पुलिस टीम मौके पर मौजूद

दुर्ग। भिलाई के तालपुरी में पुलिस की सुबह सुबह कार्यवाही हुई है। पारीजात ब्लाक में पुलिस ने दबिश दी है। इस दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध जोड़ों को पकड़ा है। 

जानकारी के मुताबिक इलाके से लगातार से देह व्यापार की सूचना पुलिस को मिल रही थी। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने आज सुबह पारीजात ब्लाक में पुलिस छापेमारी की। पुलिस टीम को देखकर कॉलोनी के लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। यहां तक की कॉलोनी के बाहर रखी लावारिस गाडियों को पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने 35 संदेहियो सहित 20 गाड़िया जप्त की है। पूर्व में भी दुर्ग पुलिस इस तरह की कार्यवाही  कर चुकीं है।

Related Articles

Back to top button