छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का ट्वीट- हाय तौबा मचाने वाले कांग्रेस छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बदले गए नामों पर डाले नजर

रायपुर। (Chhattisgarh) केंद्र सरकार ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद के नाम पर रख दिया है। जिसके बाद से विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार के खिलाफ हमलावर हो गई है। हायतौबा मचाने वाले विपक्षी पार्टी को पूर्व मुख्यमंत्री ड़ॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर आड़े हाथों लिया है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि को जरा कांग्रेस को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) सरकार के द्वारा बदले गए नामों पर नजर डालनी चाहिए। भूपेश बघेल ने पंडित दीनदयाल की पुण्यतिथि के दिन ही उनके नाम से संचालित लगभग सारी योजनाओं के नाम बदल दिए थे।