ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

सीएम साय ने नवनियुक्त मंत्री गजेंद्र यादव, गुरु खुशवंत साहेब -राजेश अग्रवाल को दी शुभकामनाएं

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज अपने मंत्रिमंडल में शामिल हुए तीन नए चेहरों दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब और अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि नवनियुक्त मंत्रीगण अपने अनुभव, उत्साह और समर्पण के साथ जनता की सेवा करेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि इन तीनों मंत्रियों की सक्रियता से राज्य में सुशासन और विकास को और गति मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर जो भरोसा जताया है, उसे और मजबूत करने के लिए नई कैबिनेट पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी से कार्य करेगी।

सीएम साय ने उल्लेख किया कि मंत्री गजेंद्र यादव, गुरु खुशवंत साहेब और राजेश अग्रवाल का समाज में गहरा जनसंपर्क और संगठनात्मक अनुभव राज्य की प्रगति में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि युवा नेतृत्व और नई ऊर्जा के साथ यह टीम आने वाले समय में प्रदेश को विकास की नई ऊँचाइयों पर ले जाएगी।

मुख्यमंत्री साय ने तीनों मंत्रियों के उज्ज्वल कार्यकाल की मंगलकामना करते हुए कहा कि राज्य सरकार सामूहिक सहयोग और प्रतिबद्धता के साथ जनता की आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए निरंतर कार्य करेगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जनता और सरकार के बीच भरोसे का यह रिश्ता और सुदृढ़ होगा तथा छत्तीसगढ़ “समृद्धि और सुशासन” की ओर तेजी से आगे बढ़ेगा।

Related Articles

Back to top button