छत्तीसगढ़

2000 करोड़ के शराब घोटाला मामला: त्रिपाठी और शराब करोबारी त्रिलोक ढिल्लन को 3 दिन की रिमांड

रायपुर। आबकारी अधिकारी एपी त्रिपाठी और शराब करोबारी त्रिलोक ढिल्लन को आज कोर्ट में पेश किया गया था। इन लोगों की रिमांड एक बार फिर बढ़ा दी गई है, न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत ने इन लोगों की रिमांड को समाप्त करने के लिए कोर्ट में पेश किया था। लेकिन कोई फैसला नहीं हो पाया और 3 दिन के लिए रिमांड को बढ़ा दिया गया है।

दोनों को कोर्ट में कब पेश किया गया था…

19 मई को आबकारी घोटाले में कारोबारी अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, त्रिलोक ढिल्लों समेत आबकारी विभाग के अधिकारी अरुणपति त्रिपाठी को ईडी ने कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट में सुनवाई के बाद कारोबारी अनवर ढेबर और नितेश पुरोहित को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया था। वहीं कारोबारी त्रिलोक ढिल्लों और एपी त्रिपाठी को 4 दिन की रिमांड पर भेजा गया था। हालांकि अब एक बार फिर से दोनों को 3 दिन रिमांड के लिए भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button