ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

Air India की दिल्ली-सिंगापुर फ्लाइट से 200 यात्री उतारे गए, विमान में आई तकनीकी खराबी

दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार रात एअर इंडिया की दिल्ली से सिंगापुर जाने वाली फ्लाइट में बड़ा तकनीकी खराबी का मामला सामने आया। बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर (फ्लाइट संख्या AI2380) से यात्रा करने पहुंचे करीब 200 यात्रियों को अचानक विमान से उतार दिया गया। इससे पहले उन्हें करीब दो घंटे तक प्लेन में बैठाए रखा गया, जिसके चलते यात्रियों में भारी नाराजगी रही।

जानकारी के अनुसार, विमान रात 11 बजे उड़ान भरने वाला था, लेकिन एयर कंडीशनिंग सिस्टम और बिजली आपूर्ति में आई खराबी के कारण समस्या उत्पन्न हुई। विमान के अंदर मौजूद यात्रियों को गर्मी और घुटन का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्री अखबार और मैगजीन से खुद को हवा करते नजर आए।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसर एयर कंडीशनिंग और बिजली की सप्लाई बंद होने से हालात बिगड़ गए। इसके बाद एयर इंडिया के स्टाफ ने सभी यात्रियों को विमान से उतारकर टर्मिनल भवन में भेज दिया। हालांकि यात्रियों को तकनीकी समस्या की जानकारी आधिकारिक रूप से नहीं दी गई। न ही एयर इंडिया की ओर से घटना पर कोई त्वरित बयान जारी किया गया।

यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी साझा करते हुए एयर इंडिया की लापरवाही पर सवाल उठाए। उनका कहना था कि यदि समस्या थी, तो उन्हें समय रहते जानकारी दी जानी चाहिए थी। अचानक इस तरह विमान से उतारने से उनकी अंतर्राष्ट्रीय यात्रा प्रभावित हुई।

Related Articles

Back to top button