29 जुलाई की रात से बंद हो जाएगी प्रदेश की 200 फैक्ट्रियां…सामने आई ये वजह

रायपुर। प्रदेश में सोमवार रात से 200 के करीब फैक्ट्रियां बंद हो जाएगी… बिजली दर में बढ़ोतरी के विरोध में बंद हो जाएंगी…इनमें मिनी स्टील प्लांट व फेरो एलाय फैक्ट्रियां शामिल हैं…इसे लेकर उद्योगपतियों का कहना है कि…इस मामले को लेकर सोमवार को सीएम से मुलाकात करेंगे…उद्योगपतियों के मुताबिक बिजली दर में बढ़ोतरी उनके लिए बड़ी समस्या बन गई है…इससे उद्योगों की उत्पादन लागत ज्यादा बढ़ गई… 25 लाख से लेकर 2.5 करोड़ तक का अतिरिक्त खर्च करना पड़ रहा है…
उद्योगपतियों का कहना है कि उद्योगों को बीते 15 दिनों से परेशानी झेलनी पड़ रही है… अधिकारियों से लेकर मंत्रियों तक को अवगत कराया जा चुका है…लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला हैं…
ओडिशा के बाद देश में छत्तीसगढ़ दूसरा सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक राज्य है…बिजली दरों में बढ़ोतरी के चलते हम बाहरी राज्यों से प्रतिस्पर्धा नहीं कर पा रहे हैं…फैक्ट्रियों के बंद होने से सरकार को राजस्व का भी नुकसान होगा। इन दिनों वैसे ही स्टील उद्योग बाजार की मंदी से जूझ रहे है और ऊपर से महंगी बिजली की दरों ने तो हालत ही खराब कर दी है।