कांकेर (उत्तर बस्तर)
Kanker: नक्सलियों को है कोरोना का डर! देखें चस्पा पोस्टर में क्या लिखा माओवादियों ने..

प्रसेनजीत साहा@पखांजुर। (Kanker) जिले के पंखाजुर इलाके में नक्सलियों ने बैनर पोस्टर चस्पा किया है। जिससे साफ देखा जा सकता है कि नक्सलियों में कोरोना का डर साफ देखने को मिल रहा है।
(Kanker)पुलिस व अर्ध सैनिक बलों से कोरोना फैलने का खतरा बताते हुए जनता को उनसे दूर रहने की हिदायत दी है। जेल में कैदियों को कोरोना संक्रमण से खतरा बताते हुए बिना शर्त रिहा करने की बात कही है।
Congress ने कहा- भूपेश सरकार की गलतियां तलाशने के हडबड़ी में बिगड़ गया भाजपा का गणित
(Kanker)देहाती इलाकों से फोर्स व पुलिस थाना बंद करके अपने अपने घरों में चले जाएं।नक्सलियों में फ़ोर्स के जवानों का डर के साथ-साथ कोरोना का डर भी साफ झलक रहा है। पखांजुर थाना क्षेत्र का मामला है।