Corona News Update: राहतभरी खबर! देश में सक्रिय मामलों में आई कमी, 14 हजार से घटकर 3.18 लाख पर पहुंचा एक्टिव केस

नई दिल्ली। (Corona News Update) देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के नये मामलों की तुलना में इस महामारी को मात देने वालों की संख्या अधिक रही और इस दौरान 14 हजार घटकर सक्रिय मामले 3,18,181 पर आए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार (Corona News Update) पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 29,961 नये मामलों की पुष्टि की गयी , जिससे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 34 लाख 68 हजार 124 हो गया है। पिछले 24 घंटों में 43,938 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 27 लाख 14 हजार 105 हो गयी है। सक्रिय मामले 17977 घटकर तीन लाख 18 हजार 181 रह गये हैं। इसी अवधि में 295 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,45,133 हो गया है।
(Corona News Update) देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.72 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.95 पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।
सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं , हालांकि पिछले 24 घंटों में 7210 सक्रिय मामले घटे हैं जिससे इनकी संख्या अब 174201 रह गयी है। वहीं 26711 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4310674 हो गयी है, जबकि 152 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 23591 हो गयी है।