ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

रायपुर में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 20 लाख की ठगी, ठेकेदार ने दर्ज कराई FIR

रायपुर। रायपुर में ठेकेदार से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने शेयर ट्रेडिंग के बहाने उसे 20 लाख रुपए का चूना लगाया। बाजार चौक सरोना निवासी ठेकेदार देवेंद्र कुमार ने डीडी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत के मुताबिक 17 दिसंबर को फेसबुक के जरिए उसकी पहचान अदिति परमार नाम की महिला से हुई। महिला ने शेयर बाजार में निवेश कर मोटा मुनाफा दिलाने का लालच दिया। इसके बाद उसने वॉट्सऐप पर एक लिंक भेजा। लिंक खोलने पर शेयर ट्रेडिंग का पेज सामने आया।

मुनाफे के लालच में देवेंद्र ने पहले 10 लाख और फिर दूसरी किस्त में 10 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। पेज पर उसे मुनाफा दिखने भी लगा, जिससे भरोसा और बढ़ गया। हालांकि जब उसने रकम निकालने की कोशिश की तो उसे और निवेश करने का दबाव बनाया गया। यहीं से उसे ठगी का शक हुआ और वह पुलिस तक पहुंचा।

पुलिस ने साइबर फ्रॉड के इस मामले में जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया कि लिंक और कॉल विदेश से ऑपरेट हो रहे थे। पुलिस अब तकनीकी जांच के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

इस घटना ने एक बार फिर लोगों को ऑनलाइन निवेश और फर्जी लिंक से सतर्क रहने की चेतावनी दी है। साइबर एक्सपर्ट्स के अनुसार किसी भी अनजान लिंक या सोशल मीडिया पर मिले ऑफर पर भरोसा करना बेहद खतरनाक हो सकता है।

Related Articles

Back to top button