बिज़नेस (Business)

Adani Group शेयरों में तूफानी तेजी जारी, मार्केट कैप में जोड़े 64,500 करोड़ रुपये

अदाणी ग्रुप शेयरों में बीते कई दिन से मजबूती का दौर जारी है. आज भी अदाणी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से मार्केट कैप एक बार फिर 15 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया. BQ प्राइम हिंदी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक- अदाणी ग्रुप शेयरों के मार्केट कैप में आज के दिन अधिकतम 64,535.76 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और ओवरऑल मार्केट कैप 15,12,942 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बीते 7 सेशन में अदाणी ग्रुप का कुल मार्केट कैप 5.5 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है.

सुबह 11:18 बजे, अदाणी टोटल गैस में 9.13% की मजबूती नजर आई. इसके साथ ही, अदाणी ग्रीन भी 4.51% की मजबूती के साथ कारोबार करता नजर आया. अदाणी एनर्जी और अदाणी पोर्ट्स में 2% से ज्यादा की मजबूती रही. अदाणी ग्रुप के 10 में 9 शेयरों में मजबूती के साथ कारोबार है. वहीं, अदाणी विल्मर में हल्की गिरावट नजर आ रही है.

अदाणी ग्रुप शेयरों में तूफानी तेजी

गुरुवार को अदाणी ग्रुप शेयरों का मार्केट कैप 15,12,942 करोड़ रुपये तक पहुंचा

बीते 7 सेशन में अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप अबतक 5.5 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

कब कितना बढ़ा मार्केट कैप

6 दिसंबर मार्केट कैप 62,731 करोड़ रुपये बढ़ा

5 दिसंबर मार्केट कैप 1,92,419 करोड़ रुपये बढ़ा

4 दिसंबर को मार्केट कैप 73,305 करोड़ रुपये बढ़ा

1 दिसंबर को मार्केट कैप 1,258 करोड़ रुपये बढ़ा

29 नवंबर को मार्केट कैप 56,743 करोड़ रुपये बढ़ा

28 नवंबर को मार्केट कैप 1.04 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

Related Articles

Back to top button