
दुर्ग@अनिल गुप्ता। भिलाई तीन जीआरपी पुरी अजमेर एक्सप्रेस के एसी-3 टायर कोच से दो युवकों को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है । दोनों आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर गुजरात जा रहे थे। चेकिंग के दौरान जीआरपी ने दोनों आरोपितों के पास से 19 किलो गांजा बरामद किया आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की गई है।
जीआरपी भिलाई तीन टीआई राजकुमार बोर्झा ने बताया कि गांजा’ की अवैध तस्करी करने वालों के खिलाफ अभी कुछ दिनों से अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।
अभी लगातार गांजा तस्करी के मामले पकड़े गए हैं उन्होंने बताया कि पुरी अजमेर एक्सप्रेस में सफर कर रहे दो युवकों को 19 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार किए गए आरोपितों में खुर्सीपार निवासी अजय मसीह (18) और के सुमन राव (22) शामिल हैं। दोनों आरोपित दो अलग अलग ट्रेवल बैग में गांजा लेकर जा रहे थ।चेकिंग के दौरान इनके पास से गांजा मिला है।