Uncategorized
सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, सीमावर्ती इलाके में सर्चिंग जारी

दंतेश्वर कुमार@दंतेवाड़ा। किरंदुल थाना अंतर्गत पुरंगेल व पीडिया बीजापुर जिले के जंगलों में मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक नक्सली के ढेर होने की खबर हैं। नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है। मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने का भी दावा किया जा रहा है। पुलिस, डीआरजी, बस्तर फाइटर्स, एसटीएफ व सरपीएफ की संयुक्त टीम को सफलता मिली हैं। अभी भी सीमावर्ती इलाके में सर्चिंग जारी है।