
मनीष@बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में एक ऐसी शर्मनाक घटना घटी जिसने सभी को सोचने पर विवश कर दिया। जिस युवक (नौकर) पर भरोसा कर महिला ने बच्ची को लेने भेजा था घर, अकेली पाकर उसी युवक ने बच्ची के साथ किया दुष्कर्म…. बिलासपुर में दो साल की मासूम बच्ची से रेप करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दुकान में काम करने वाले युवक (नौकर) पर भरोसा कर महिला ने उसे बच्ची को लेने के लिए घर भेजा था, जहां उसकी नीयत बिगड़ गई और उसने मासूम बच्ची को अकेली पाकर उसके साथ शर्मनाक हरकत कर दिया। मासूम बच्ची ने अपने साथ हुए घटना के बारे में मां को जानकारी दी और तुरंत पीड़ित बच्ची की मां ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी, पुलिस ने मामला सामने आने के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया, घटना बिलासपुर के रतनपुर थाना क्षेत्र की है।
रतनपुर क्षेत्र में रहने वाली 30 वर्षीय एक महिला दुकान चलाती है। दुकान में ही काम करने वाला शिवमंगल सूर्यवंशी 22 वर्षीय युवक है। महिला ने शिवमंगल से कहा कि, उसकी बेटी घर में है लिहाजा वो तुरंत उनके घर जाए और बच्ची को लेकर दुकान आए। महिला के कहने पर युवक घर पहुंचा, जहां दो साल की बच्ची को अकेली देखकर आरोपी शिवमंगल की नीयत बिगड़ गई। मौका पाकर वह मासूम बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करने लगा। दुष्कर्म करने के बाद वह बच्ची को छोड़कर भाग गया। काफी देर तक जब युवक दुकान नहीं लौटा तो उसने बच्चे की खैर खबर लेने के लिए खुद ही घर जाने का निर्णय लिया लेकिन इससे पहले यह बच्ची के भाई ने इस पूरी घटना को देखने के बाद तत्काल अपनी मां के पास पहुंचकर इसकी सूचना दे दी। तब जाकर पता चला उसकी बच्ची के साथ इस तरह की घटना हो गई है उससे मैं आई महिला ने अपने आसपास और रिश्तेदारों को संपर्क करने की कोशिश की और मामले की गंभीरता को समझते हुए सीधे थाने पहुंच गई।
और जब तक महिला घर पहुंची तो आरोपी युवक भाग गया था। वहीं, बच्ची घर में रो रही थी। उसे लेकर महिला थाने पहुंची, जहां पुलिस ने बच्ची को अस्पताल भेजा। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और उसकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी शिवमंगल सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर लिया है।
मासूम बच्ची की मां ने बताया कि, आरोपी युवक 3 महीने बाद काम पर लौटा था, इतना ही नहीं वह बीते 12 सालों से उनके यहां काम कर रहा था, इस बार भी उसने रोज की तरह सामान्य ढंग से काम किया करता था, इसी भरोसे पर उसने उसे अपनी बच्ची को लाने के लिए भेजा था।
तीन माह बाद काम पर आया था आरोपी युवक
पूछताछ में महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी शिवमंगल उसकी दुकान में पहले काम करता था। लेकिन, वह पिछले तीन माह से काम पर नहीं आ रहा था। बीते शनिवार से ही वह काम पर आना शुरू किया था। महिला दुकान में अकेली थी। इसलिए, वह अपनी बच्ची को घर में अकेली छोड़ने के बजाए दुकान लाने के लिए आरोपी को घर भेजा था। लेकिन, महिला को क्या पता था कि आरोपी की नीयत बच्ची को अकेली देखकर बिगड़ जाएगी।
इस मामले में थाना प्रभारी रतनपुर प्रसांत सिन्हा से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक इनकी दुकान में पिछले 12 साल से काम कर रहा था हाल फिलहाल के 3 महीने में इसने काम छोड़ दिया था और वापस फिर से काम में लौट आया था घटना दिनांक 14 जनवरी 2023 की है जब उक्त मासूम बच्ची को लेने के लिए उसकी मां ने नौकर को भेजा था नौकर किस पूरी हरकत को उसके 5 वर्षीय छोटे भाई ने देख लिया था जिसने बाद में अपनी मां को इस पूरे घटना के बारे में जानकारी दे दी पीड़ित मासूम बच्ची की मां ने इस पूरे मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने आरोपी युवक को बिना समय गवाएं गिरफ्तार कर लिया आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है इस तरह के मामले की गंभीरता को समझते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पूरी कार्रवाई की गई थाना प्रभारी ने यह भी बताया की ऐसी घटनाओं को लेकर बेहद संवेदनशीलता बनाए रखने की जरूरत होती है यही कारण है कि वह पीड़ित से जुड़ी किसी तरह की शिनाख्त या जानकारी किसी भी अन्य के साथ सांझा नहीं करते मामले की गंभीरता को समझते हुए उन्होंने तत्काल प्रभाव से इस पर ठोस कानूनी कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।