
मनीष@बिलासपुर। छत्तीसगढ़ अब अपराध का गढ़ बन चुका है, बिलासपुर सहित अन्य जिलों में हाल ही में हुए अपराधिक घटनाओं को लेकर भी पूर्व मंत्री ब्रिज मोहन अग्रवाल ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया। यहां उन्होंने विशेष रूप से हत्या, लूट, बलात्कार और ऐसे ही दूसरे गंभीर अपराधों का जिक्र करते हुए, यहां उन्होंने किसानों के मुद्दे को भी उठाया और बताया कि मौजूदा कांग्रेस सरकार में किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं और आत्महत्या करने को मजबूर हैं। दूसरी तरफ बेरोजगारी को लेकर भी सरकार के आंकड़ों को खारिज करते हुए विधानसभा में दिए गए तथ्यों पर प्रकाश डाला।