ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में भिलाई इस्पात संयंत्र आधुनिकीकरण और लारा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मिली नई गति, प्रगति प्लेटफॉर्म बना गेमचेंजर

दशकों से लंबित परियोजनाएँ अब समयबद्ध रूप से हो रहीं पूरी, प्रगति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व का प्रमाण: सीएम

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की विकास प्रक्रिया ने नई गति पकड़ी है। दशकों से लंबित अधोसंरचना और ऊर्जा से जुड़ी महत्वपूर्ण परियोजनाएँ अब “प्रगति” प्लेटफॉर्म के माध्यम से समयबद्ध रूप से पूरी हो रही हैं। यह केंद्र सरकार की परिणामोन्मुख, जवाबदेह और निर्णायक कार्यशैली का सशक्त उदाहरण है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में प्रगति प्लेटफॉर्म का प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। भिलाई इस्पात संयंत्र के आधुनिकीकरण से देश में रेल उत्पादन को नई गति मिली है। इसके साथ ही हजारों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती मिली है। इस परियोजना को वर्ष 2007 में स्वीकृति मिली थी, लेकिन प्रगति प्लेटफॉर्म के तहत नियमित समीक्षा और बेहतर समन्वय से इसके कार्य को नई रफ्तार मिली।

इसी तरह रायगढ़ जिले में एनटीपीसी की 1600 मेगावाट क्षमता वाली लारा सुपर थर्मल पावर परियोजना भी प्रगति प्लेटफॉर्म के जरिए तेज़ी से आगे बढ़ी है। वर्ष 2009 में स्वीकृत यह परियोजना आज छत्तीसगढ़ सहित छह राज्यों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है। इससे राज्य की ऊर्जा सुरक्षा मजबूत हुई है और उद्योग व कृषि क्षेत्र को नई ऊर्जा मिली है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रगति प्लेटफॉर्म ने परियोजनाओं की निगरानी, बाधाओं के त्वरित समाधान और स्पष्ट जवाबदेही की एक प्रभावी व्यवस्था विकसित की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई प्रगति की 50वीं बैठक ने छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा को भी नई दिशा दी है। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रगति के माध्यम से छत्तीसगढ़ विकसित भारत @2047 के लक्ष्य में अपनी अहम भूमिका निभाता रहेगा।

Related Articles

Back to top button