छत्तीसगढ़बिलासपुर

सवारी ऑटो पलटने से 2 की मौत, 10 से अधिक गंभीर, सिम्स अस्पताल किया रेफर

मनीष@बिलासपुर. सवारी ऑटो के पलटने से दो लोगों की मौत हो गई वही 10 से अधिक लोग घायल हो गए मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस से घायलों को रतनपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद 10 से अधिक लोगों को सिम्स बिलासपुर के लिए रेफर कर दिया। वही दोनों मृतकों के शव को पीएम के लिए पुलिस के हवाले किया गया है।घटना रतनपुर बेलगहना के बीच कंचनपुर मोड के पास रात 10:00 बजे के करीब हुई।जब बानाबेल गांव से छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होकर सभी वापस अपने गांव शिवतराई लौट रहे थे।

हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है जिनमे 40 वर्षीय सुनीता मेश्राम और 39 वर्षीय निराशिय गोंड है। वही दर्जनभर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए मार्ग में आवागमन करने वाले लोगों ने ऑटो पलटने की जानकारी 112 और 108 एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस से घायलों को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया यहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। वही 10 से अधिक मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उपचार के लिए बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया।

Related Articles

Back to top button