रायपुर। पुलिस विभाग में 2017-18 DSP रैंक के अधिकारियों का ट्रासंफर किया गया है। 19 DSP के तबादले किए गए हैं। यह आदेश गृहविभाग ने जारी किया है।
इसके पहले ही आज राजधानी रायपुर में 21 प्रशिक्षु DSP को नई पदस्थापना आदेश जारी किए गए हैं, गृह विभाग ने यह आदेश जारी किया है।