दिल्ली। संसद के मानसून सत्र का आज 17वां दिन है, लेकिन बिहार SIR और वोटर वेरिफिकेशन विवाद पर विपक्ष के हंगामे के चलते कार्यवाही बाधित रही। मंगलवार को भी दोनों सदनों में विपक्षी सांसदों के प्रदर्शन के कारण विधेयकों पर चर्चा संभव नहीं हो पाई। सोमवार को इसी हंगामे के बीच बिना बहस के 8 बिल पारित हो गए थे।
लोकसभा में नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस, नेशनल एंटी-डोपिंग (संशोधन), इनकम टैक्स (नंबर 2) और टैक्सेशन लॉ (संशोधन) बिल पास हुए। राज्यसभा ने गोवा में अनुसूचित जनजातियों के विधानसभा क्षेत्रों के पुनर्संयोजन, मर्चेंट शिपिंग, मणिपुर विनियोग और मणिपुर GST (संशोधन) बिल को मंजूरी दी।
खास बात यह रही कि नया इनकम टैक्स बिल मात्र 3 मिनट में ध्वनि मत से पारित हो गया। इसमें 285 संशोधन शामिल हैं और ‘असेसमेंट वर्ष’ व ‘पिछले वर्ष’ की जगह अब ‘टैक्स ईयर’ शब्द का इस्तेमाल होगा। बिल में किराये की संपत्ति पर टैक्स छूट, जीरो TDS सर्टिफिकेट की बहाली, और धर्म-शिक्षा-चिकित्सा कार्यों को टैक्स फ्री करने जैसे प्रावधान जोड़े गए हैं।
सोमवार को ही विपक्ष के करीब 300 सांसदों ने वोटर वेरिफिकेशन के विरोध में संसद से चुनाव आयोग तक मार्च निकाला था, जिसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव जैसे नेता शामिल थे। इन्हें कुछ समय के लिए हिरासत में लेकर बाद में रिहा किया गया।
21 जुलाई से शुरू हुए इस सत्र में अब तक सिर्फ 2 दिन ही पूरे दिन कामकाज हो पाया है। अधिकांश दिनों में विपक्ष के प्रदर्शन के कारण कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ी। मानसून सत्र 21 अगस्त तक चलेगा, जिसमें कुल 18 बैठकें और 15 से ज्यादा बिल पेश होने की योजना है।