कांकेर (उत्तर बस्तर)

Kanker news: 17 साल बीते, मगर नहीं बही विकास की गंगा, जान जोखिम में डालकर 50 गांवों के लोग कर रहे हैं नदी पार

प्रसेनजीत साहा@कांकेर. (Kanker news)छत्तीसगढ़ में कई राज्यों को जोड़ने वाले राजमार्गों का निर्माण किया गया है. नदियों पर पुल का निर्माण किया जा रहा है. जिससे लोगों को एक जगह से दूसरे जगह जाने में आसानी रहे. लेकिन छत्तीसगढ़ के कांकरे जिले के इरनापार से कोरेनार के बीच 17 साल बीत जाने के बाद भी पुल का निर्माण नहीं हो पाया है.

(Kanker news)आज के समय में हालात यह है कि जिला मुख्यालय के 50 गांव टापू में तब्दील हो गए हैं. भारी बारिश की वजह से नदी उफान पर है. इस बीच लोग जान जोखिम में डालकर नदी को पार करते हैं.

(Kanker news)जानकारी के मुताबिक 2003 में कुरेनर से इरपानार के बीच रपटे में ब्रिज निर्माण राज्य सरकार द्वारा स्वीकृति किया गया था. मगर ब्रिज निर्माण कार्य के शिलान्यास में भाजपा सांसद सोहन पोटाई एवं कांग्रेस विधायक मंतूराम राम पावर दोनों शिलान्यास करने कुरेनर पहुंचे. दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं एवं नेताओ के बीच कौन करेगा शिलान्यास के बात को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई. दोनों पार्टियों के इस दंगल में कुरेनर ब्रिज का शिलान्यास कार्य अधूरा रह गया. तब से आज 17 साल बीत गय.  मगर उक्त सड़क पर ब्रिज का निर्माण आज भी नहीं हो सका।

Corona news: राजभवन में फिर मिले कोरोना के 3 नए केस, कुक, स्वास्थ्यकर्मी और सफाईकर्मी की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
विधायक कर चुके हैं जलसत्याग्रह

कांग्रेस के अनूप नाग ने भी कुरेनार से इरपेनर मुख्य सड़क पर विवादित ब्रिज को लेकर कुरेनार नदी पर जल सत्याग्रह किया. कुरेनार से इरपेनर तक लगभग 50 गांव के लोगों ने जलसत्याग्रह का समर्थन भी किया. लेकिन चुनाव जीतने के 2 साल बाद भी विधायक पुल बनाने में नाकाम रहे. हाल यह है कि लोग जान जोखिम में डालकर उफनती नदी को पार कर रहे हैं. जिससे कभी कोई गंभीर हादसा होने का डर बना रहता है.

 

Related Articles

Back to top button