UP की 17 साल की लड़की को रायपुर में बेचा, बहन की सहेली काम दिलाने के लिए लाई थी, आरोपी महिला से पूछताछ के बाद हो सकते हैं कई खुलासे
रायपुर। बनारस से लाकर 17 साल की लड़की को राजधानी में बेचा गया। जिस औरत ने उसे खरीदा वो अब उससे देह व्यापार करवाती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला रायपुर के राजेंद्र नगर थाना इलाके की हिमालियन हाइट्स कॉलोनी का है।
जानकारी के मुताबिक पिछले साल वो अक्टूबर के महीने में अपनी बहन की सहेली तान्या खान नाम की महिला के साथ रायपुर आई थी। यहां हिमालियन हाइट्स में रहने वाली स्वामिनी ठाकुर नाम की महिला के पास तान्या ने उसे 15 हजार रुपए में बेच दिया। कुछ दिन उसकी मालिक ने उससे घर का काम करवाया। इसके बाद रुपयों का लालच देकर तो कभी दबाव पूर्वक घर पर आने वाले पुरुषों से शारीरिक संबंध बनाने को कहने लगी। नाबालिग का कहना है कि उसके साथ मारपीट भी की जाती थी। उसे कमरे में बंद करके रखा जाता था, वहीं खाना दिया जाता था। जब वो देह व्यापार करने से इनकार करती तो उसे खाने-पीने के लिए तरसाया जाता था और कमरे में बंद कर दिया जाता था.
दरवाजा खुला था तो मौका पाकर हुई फरार
एक दिन महिला डोर नॉक करना भूल गई। जिसका फायदा उठाकर नाबालिग भागने में सफल रही। फ्लेट के नीचे ऑटो पकड़ कर वह भनपुरी पहुंची. जहां उसकी नजर पुलिस पेट्रोलिंग की गाड़ी पर पड़ी. उसने अपने साथ घटित घटना की जानकारी पुलिस को दी. तब जाकर मामले का खुलासा हुआ.
आरोपी महिला से पूछताछ जारी
अब केस राजेंद्र नगर थाने पहुंचा है। महिला काउंसलर्स की मदद से बच्ची का बयान लिया गया है। नाबालिग को साथ रखने वाली स्वामिनी ठाकुर के पूछताछ के बाद इस केस में नए खुलासे हो सकते हैं।