रायपुर। राजधानी रायपुर में अब हर गली, चौराहे और सड़क पर हाईटेक निगरानी होगी। शहर में 57 नई सड़कों पर 168 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इससे पहले से शहर में 1240 कैमरे सक्रिय हैं, जो ट्रैफिक नियम उल्लंघन, दुर्घटनाओं और आपराधिक गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। अब स्पीड वायलेशन डिटेक्शन कैमरों की मदद से अगर कोई वाहन 45 किमी/घंटा से तेज चलेगा, तो सीधे उसके घर ई-चालान भेजा जाएगा।
यह व्यवस्था थ्री-ई सिस्टम (Enforcement, E-challan, E-education) पर आधारित है, जो न केवल नियमों का पालन सुनिश्चित करता है बल्कि ट्रैफिक शिक्षा भी देता है। प्रमुख जगहों जैसे शास्त्री चौक, तेलीबांधा, एमजी रोड, रेलवे स्टेशन, मोवा थाना, लोहार चौक और अशोका रतन कॉलोनी सहित 41 लोकेशनों पर फिक्स्ड कैमरे लगाए जाएंगे।
इस बार जिन क्षेत्रों में कैमरे लगाए जा रहे हैं, वे अब तक सीसीटीवी की निगरानी से बाहर थे। साथ ही, आउटर इलाकों में एनएचएआई 70 से अधिक कैमरे लगाएगा, जिससे शहर के बाहरी हिस्सों पर भी सख्त निगरानी संभव होगी। नवा रायपुर में भी स्मार्ट ट्रैफिक नियंत्रण की दिशा में कदम उठाते हुए पहले चरण में 128 कैमरे लगाए जा चुके हैं और दूसरे चरण में 230 और कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए हाईटेक कंट्रोल रूम भी बनकर तैयार है। रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है और जल्द ही 57 से अधिक सड़कों पर कैमरे लग जाएंगे।