छत्तीसगढ़धमतरी

ऑनलाइन चाकू खरीदने वालो पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 150 नग चाकू जब्त, तस्दीकी अभियान जारी

संदेश गुप्ता@धमतरी. ऑनलाइन ऑर्डर कर धारदार व बटनची चाकू मंगवाने वालो के विरुद्ध पुलिस विशेष अभियान चला रही है. सायबर सेल ने अलग अलग डिजाइन के कुल 150 नग चाकू छुरी जप्त किया है. फ्लिपकार्ट स्नैपडील एवं ऑनलाइन शॉपिंग साइट से चाकू मंगाए गए हैं. पुलिस ने सूची बनाकर घर घर में दबिश देकर बरामद किया हैं. कानूनी कार्रवाई करने का हवाला देते ही चाकू धारकों को सख्त समझाईश दी गई. कोतवाली पुलिस और साईबर टीम की संयुक्त कार्रवाई हुई हैं.

Related Articles

Back to top button