नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग और तेज हो गई है. रूस अब कीव पर निर्णायक हमले की तैयारी में है. यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ के 15 और विद्यार्थी भारत पहुंच गए हैं। खार्किव में आज सुबह रूसी गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई। छात्र का नाम नवीन शेखरप्पा (21) है। जो कि कर्नाटक के जिले हावेरी का रहने वाला है। छात्र की मौत पर विदेश मंत्रालय ने दुख जताया है।
कल से अब तक छत्तीसगढ़ के 11 विद्यार्थी आए
यूक्रेन में फंसे छत्तीसढ़ियों की मदद के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी गणेश मिश्र ने बताया, मंगलवार सुबह राज्य के दो विद्यार्थी मुंबाई एयरपोर्ट पर उतरे हैं। उनको रायपुर पहुंचाने का इंतजाम कर दिया गया है। उन्होंने बताया, देर रात भी 9 विद्यार्थी दिल्ली पहुंच गए थे। उन्हें रात में छत्तीसगढ़ सदन में ठहराया गया। सुबह उनको रायपुर की फ्लाइट में बिठाया गया है। इनमें सुजय पांडे, प्रियल शर्मा, शालिनी, जागृति त्रिवेदी, भव्या देवांगन, विकास कर्ष, त्रयंब वर्मा और सत्यप्रकाश साहू शामिल हैं।
Ambikapur: शिव मंदिरों में गूंजा हर- हर महादेव का जयघोष, दूध व जल से हुआ भगवान भोलेनाथ का अभिषेक
भारतीय दूतावास ने जारी किया एडवाइजरी
यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने छात्रों सहित भारतीय नागरिकों को आज तत्काल कीव छोड़ने की सलाह दी है। कीव छोड़ने के लिए जो साधन उन्हें मिले तत्काल उसे पकड़कर वहां से निकले।
कीव की तरफ तेजी से बढ़ रही रूसी सेना
रूसी सेना तेजी से कीव की तरफ बढ़ रही है. यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे के लिए रूस की तरफ से अब बेहद बड़ा मिलिट्री काफिला भेजा गया है. रूस का 40 मील (64 किलोमीटर) लंबा काफिला कीव की तरफ बढ़ रहा है. रूसी हमले के बाद से अबतक यूक्रेन की तरफ भेजा गया यह सबसे लंबा मिलिट्री काफिला है. इससे पहले तक भेजे गए रूसी काफिलों का साइज 3 मील तक रहा था.
Ukraine में भारतीय छात्र की मौत पर शशि थरूर बोले- यह एक भयानक त्रासदी
चार हजार से ज्यादा भारतीय नागरिक आ चुके हैं वापस
बता दें कि यूक्रेन में करीब 20 हजार भारतीय लोग मौजूद थे, जिनमें से ज्यादातर वहां मेडिकल की पढ़ाई करने गए थे. इनमें से चार हजार से ज्यादा लोग वापस भारत आ चुके हैं, बाकियों को निकाला जा रहा है. मोदी सरकार ने इसके लिए ऑपरेशन गंगा की शुरुआत की है. बता दें कि ऑपरेशन गंगा की आठवीं फ्लाइट बुडापेस्ट (हंगरी) से दिल्ली के लिए मंगलवार को ही रवाना हुई है. इससे पहले आज यूक्रेन से एक फ्लाइट 182 भारतीय छात्र को लेकर छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची है.