छत्तीसगढ़कांकेर (उत्तर बस्तर)

छात्रावास में 15 बच्चों से मारपीट, मामूली बात में सीनियर ने जूनियर से की मारपीट, अब अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग

कांकेर। पंखाजूर के प्री मेट्रिक बालक छात्रावास दुर्गूकोंदल में 15 बच्चों से मारपीट का मामला सामने आया है…जिसे सीनियर छात्रों ने अंजाम दिया है…घटना शुक्रवार और शनिवार रात की है…मामूली सी बात को लेकर मारपीट किया गया..इस दौरान अधीक्षक और चौकीदार भी छात्रावास में ही मौजूद थे….लेकिन शिकायत करने के बाद दोबारा मारपीट करने की डर से पीड़ित बच्चों ने अधीक्षक और चपरासी को जानकारी नहीं दी….वहीं मामले में परिजनों का कहना है कि… हम अधीक्षक के भरोसे बच्चे को छात्रावास में रखे हैं….अधीक्षक के छात्रावास में रहते हुए 15 बच्चों से मारपीट हुई है…ये बड़ी लापरवाही है….मारपीट की घटना की जांच होनी चाहिए…अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग परिजनों ने की है…मारपीट की घटना को अधीक्षक ने 4 दिन तक छिपाकर रखा…अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग पालकों ने की है।

Related Articles

Back to top button