15 मवेशियों को ट्रक से कुचला, आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी के करीब किरना में ट्रक चालक ने l मवेशियों को कुचल डाला था। हादसे में 15 मवेशियों की मौत हो गई थी। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया था। वही पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ट्रक चालक की पहचान मनोज साहू के रुप में हुई है।
बता दे कि अपने वाहन क्रमांक CG 04 EK 3195 ट्रक रायपुर से श्री सीमेंट प्लांट जा रहा था। तभी रात में ग्राम किरना के सामने रोड पर बैठे मवेशियों को कुचल दिया। जिसमे एक दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत हो गई। जबकि तीन मवेशी घायल है, जिनका उपचार जारी हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई। फुटेज के आधार पर ट्रक के नंबर से उसके मालिक का नंबर निकाला गया। जिससे पता चला कि वाहन मनोज साहू चला रहा था, जिसे पकड़ लिया गया हैं। वहीं आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा जा रहा है।