छत्तीसगढ़ChhattisgarhStateNews

बिलासपुर हाईवे पर तलवार से केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेशन, 15 गिरफ्तार

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर-रतनपुर नेशनल हाईवे पर कुछ युवकों ने खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए सड़क पर तलवार से केक काटकर बर्थडे मनाया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी और हुड़दंग किया गया।

युवकों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें 9 नाबालिग शामिल हैं। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है। वीडियो में दिख रहा है कि युवकों ने एक्टिवा को बीच सड़क खड़ा कर उसकी सीट पर केक रखा और बर्थडे बॉय ‘जानू’ ने तलवार से केक काटा। इस दौरान साथी युवक नारेबाजी करते और डांस करते दिखे। इतना ही नहीं, जानू को तलवार हाथ में देकर कंधे पर बैठाकर सड़कों पर नाचते भी नजर आए।

वीडियो में एक युवक यह कहते सुना गया—“भाईचारा इतना बनाए रखा कि शौक नहीं है लुगाई का, क्योंकि आज बर्थडे है जानू भाई का।” जानकारी के अनुसार, 20 सितंबर की रात खैरखूंडी के रहने वाले करीब 15 लड़के घूमने निकले थे। रानीगांव सर्विस रोड पर इन्होंने एक्टिवा खड़ी कर तलवार से केक काटा और आतिशबाजी की। इसके बाद रील बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया।

सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो को एसएसपी रजनेश सिंह ने गंभीरता से लिया और तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। रतनपुर पुलिस ने वीडियो के आधार पर सभी आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की हरकतें कानून व्यवस्था के लिए चुनौती हैं और आगे भी इस प्रकार के मामलों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button