दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एसएसपी विजय अग्रवाल ने बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए 14 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है। इस कार्रवाई में 3 एएसआई, 2 प्रधान आरक्षक और 9 आरक्षकों को शामिल किया गया है। यह आदेश 17 मई को जारी किया गया, जो अब तक उनके कार्यकाल की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
जारी आदेश के अनुसार, एसीसीयू में पदस्थ एएसआई पूर्ण बहादुर, भिलाई नगर थाना में पदस्थ एएसआई शमित मिश्रा और यातायात विभाग में तैनात एएसआई विनोद सिंह को लाइन हाजिर किया गया है। इसके साथ ही जिन प्रधान आरक्षकों और आरक्षकों को हटाया गया है, उनके नामों की सूची अभी सार्वजनिक नहीं की गई है।
एसएसपी विजय अग्रवाल की इस कार्रवाई को जिले में अनुशासन और कार्यप्रणाली में सुधार लाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह कदम लापरवाही, अनुशासनहीनता और कार्य में लचर प्रदर्शन को देखते हुए उठाया गया है। पुलिस विभाग के भीतर इस कार्रवाई को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
पढ़े आदेश की कॉपी