गंगरेल बांध के 14 गेट खुले, आसपास के क्षेत्र में अलर्ट, नजारा देखने लोगों की भीड़ जुटी

संदेश गुप्ता@धमतरी. अच्छी बारिश के चलते धमतरी के बांधों की स्थिति में सुधार आ गई है वही 32 टीएमसी वाले रविशंकर जलाशय गंगरेल बांध में लगभग 30 टीएमसी पानी भर चुका है जिसके चलते प्रशासन ने गंगरेल बांध के गेट खोलने का फैसला लिया और 14 गेट खोल दिए गए हैं गेट खोलने से पहले सायरन से आसपास के क्षेत्र में अलर्ट किया गया. इस दौरान जिला प्रशासन मौजूद थी, गंगरेल बांध के गेट खोलने से पहले महानदी के आसपास बसे गांव में मुनादी करा कर नदी में जाने से मना किया गया,

बताया गया कि केचमेंट एरिया से गंगरेल बांध में प्रति सेकंड 35 हजार क्यूसेक पानी की आवक हो रही है इसके विपरीत गंगरेल बांध से लगभग 10 हजार क्यूसेक पानी शुरूआती दौर में छोड़ा जा सकता है. इसके बाद आवक के हिसाब से उतना ही पानी नदी में छोड़े जाने की संभावना है.

फिलहाल जिला स्तर के अधिकारियों से लेकर राज्य स्तर के प्रमुख अधिकारियों की नजर गंगरेल बांध की स्थिति पर टिकी हुई है वही बांध के खुलने का नजारा देखने लोगों की भीड़ भी काफी है.

Exit mobile version