ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

गौठान में 14 मवेशियों की मौत मामला: सरपंच गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम सलखन गौठान में मवेशियों की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। लगभग एक महीने की जांच के बाद ग्राम पंचायत सलखन के सरपंच रामकृष्ण कश्यप (56 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है। गौठान में 14 मवेशियों की संदिग्ध मौत के बाद पुलिस ने सरपंच के खिलाफ BNSS की धारा 170, 126 और 135(3) के तहत मामला दर्ज किया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडे के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में की गई।

मामला 6 अक्टूबर 2025 का है, जब सलखन गौठान में बड़ी संख्या में मवेशियों के मृत मिलने से हड़कंप मच गया था। जांच के दौरान गौठान परिसर के अंदर बने तालाब के पास 14 मवेशी (7 गाय और 7 बैल) मृत अवस्था में मिले। इसके अलावा, 5 मवेशियों के कंकाल और 3 घायल पशु भी पाए गए थे। घायल पशुओं का इलाज कराया गया और मृत मवेशियों का पंचनामा व पोस्टमार्टम रिपोर्ट पशु चिकित्सक की उपस्थिति में तैयार की गई।

प्रारंभिक जांच में पाया गया कि गौठान के पास झटका तार (इलेक्ट्रिक फेंस) लगाया गया था, जिससे कई मवेशियों की मौत हुई। इसके बाद थाना शिवरीनारायण में धारा 325 BNS और 11(1)(क) पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। घटना को गंभीर मानते हुए पुलिस ने सरपंच को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button