प्रदेश में आज सामने आए कोरोना के 135 नए केस, 1 की मौत

रायपुर। प्रदेश में आज कोरोना के 135 नए मरीज मिले है। वहीं 54 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है। जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि इलाज दौरान 1 मरीज की मौत हो गई है।
प्रदेश ने आज कोरोना के जो नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग से 20, राजनांदगांव से 5, बालोद से 2. बेमेतरा से 2, कबीरधाम से 2, रायपुर से 11, धमतरी से 4, बलौदाबाजार से 7, महासमुंद से 2, बिलासपुर से 23, रायगढ़ से 12, सरगुजा से 12, कोरिया से 1, सूरजपुर से 4, बलरामपुर से 4, कोंडागांव से 19, दंतेवाड़ा से 4, नारायणपुर से 1 मरीज शामिल है।
आज मिले कोरोना मरीजों के साथ ही प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 11 लाख 80 हजार 257 हो गई है। जिसमे से 1841 एक्टिव मामले है। वहीं 11 लाख 64 हजार 259 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जबकि इस वायरस से राज्य में अब तक 14157 मरीजों की मौत हो चुकी है।